City Post Live
NEWS 24x7

जहानाबाद में तैयार हो रही तीसरे मोर्चे की जमीन, अरूण कुमार को मिला पप्पू यादव का साथ

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

जहानाबाद में तैयार हो रही तीसरे मोर्चे की जमीन, अरूण कुमार को मिला पप्पू यादव का साथ

सिटी पोस्ट लाइवः जहानाबाद में चुनावी लड़ाई और भीषण हो गयी है क्योंकि यहां महागठबंधन और एनडीए दोनों का खेल बिगाड़ दिया है मौजूदा सांसद अरूण कुमार ने। अरूण कुमार समता पार्टी सेकुलर के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं और इस त्रिकोणीय लड़ाई में मजबूती से खड़े दिखायी देते हैं। त्रिकोणीय लड़ाई इसलिए क्योंकि क्योंकि यहां मुकाबला राजद उम्मीदवार सुरेन्द्र यादव, जेडीयू उम्मीदवार चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और समता पार्टी सेकुलर उम्मीदवार अरूण कुमार के बीच हैं। अरूण कुमाऱ एनडीए और महागठबंधन से अलग एक तीसरे राजनीतिक विकल्प की जमीन तैयार करने में भी जुटे हैं और जहानाबाद इस राजनीतिक प्रयोग की प्रयोगशाला बनी है।

अरूण कुमार को जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव का भी साथ मिल रहा है। समाजवादी पृष्ठभूमि से आने वाले अरूण कुमार के साथ यादव नेता पप्पू यादव के आने से जहानाबाद में एनडीए और महागठबंधन दोनों का खेल बिगड़ गया है। जाहिर है प्रयोग सफल रहा तो नुकसान महागठबंधन और एनडीए दोनों को होगा। सिटी पोस्ट लाइव संवाददाता आशुतोष से बातचीत करते हुए अरूण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार काले धन की बदौलत मुझे डराना धमकाना चाहते हैं। मेरी सुरक्षा वापस ले ली गयी है, सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है लेकिन मैं चूं-चूं का मुरब्बा नहीं हूं जो डर जाउं।

उन्होंने कहा कि जहानाबाद में मुझपर दोतरफा हमले हो रहे हैं। जब मैं सरकार की पोल खोलता हूं तो परेशान किया जाता है। मैं गरीबों की अस्मिता की लड़ाई लड़ रहा हूं इसलिए मुझे परेशान किया जा रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.