धारा 370 पर जेडीयू के अंदरखाने बढ़ी गर्माहट, अजय आलोक की अपील-‘स्टैंड पर पुनः विचार करें नीतीश’
सिटी पोस्ट लाइवः केन्द्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू काश्मीर से धारा 370 हटाये जाने का एलान कर दिया है। बीजेपी सहयोगी जेडीयू धारा-370 को लेकर उसके साथ नहीं है। जेडीयू ने पहले भी अपना स्टैंड क्लियर किया था कि धारा-370, तीन तलाक सहित विवादित मुद्दों को लेकर जेडीयू की राय बीजेपी से अलग है। लेकिन अब धारा 370 को लेकर जेडीयू के अंदर हीं गर्माहट बढ़ गयी है।
देश हित में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष @NitishKumar जी से अपील हैं की धारा 370 पे जो बिल आया हैं उस पे पार्टी के पूर्व के स्टैंड पर पुनःविचार होना चाहिए ।देश और बिहार की जनता और जम्मू कश्मीर और लद्दाख़ की जनता की भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि हैं उसको ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाए
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) August 5, 2019
जेडीयू नेता अजय आलोक ने नीतीश कुमार से अपने स्टैड पर पुर्नविचार करने की अपील की है। अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा-‘ देश हित में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जी से अपील है कि धारा 370 पे जो बिल आया है उस पे पार्टी के पूर्व स्टैंड पर पुनः विचार होना चाहिए। देश और बिहार की जनता और जम्मू काश्मीर और लद्दाख की जनता की भावनाओं का सम्मान सर्वोपरी है। उसको ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाए।
Comments are closed.