City Post Live
NEWS 24x7

जहानाबाद : हथियार और कारतूस के साथ एक महिला सहित दो अन्य गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

जहानाबाद पुलिस ने वाणावर थाना के काजीबिगहा गाँव से पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगो को बड़ी मात्रा में हथियार और कारतुस के साथ किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अपराधि जिले में कई बाइक लूट की घटना को देते थे अंजाम।

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की जहानाबाद पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हथियायों के जखीरे के साथ वाहन लुटेरा गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके साथ एक महिला भी पुलिस के हत्थे चढ़ी है. यह छापेमारी एसपी के निर्देश पर विशुनगंज ओपी के काजीबिगहा गांव में की गयी. गिरफ्तार सभी लोग वाहन लुटेरा गिरोह के सदस्य बताए जाते हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्तौल, एक दो नाली बंदूक, एक देशी रायफल के अलावा पुलिस ने 315 बोर के 21जिंदा कारतूस एवं 10 दोनाली बंदूक के जिंदा कारतूस बरामद किया है. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य पिछले कुछ दिनों से जहानाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों में हथियार के बल पर लूटपाट का काम किया करते थे. इस सूचना पर जहानाबाद एसपी मनीष के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था.इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस के जवानों ने विशुनगंज ओपी के काजीबिगहा गांव में छापेमारी की. इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस के जवानों ने विशुनगंज ओपी के काजीबिगहा गांव में छापेमारी की.  छापेमारी के दौरान एक महिला जो इस गिरोह के सदस्यों को संरक्षण देती थी उसके साथ-साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस बाबत एसपी मनीष ने बताया कि इस गिरफ्तारी के बाद वाहन लूटने की घटना में कमी आएगी वहीं इस गिरोह को गिरोह के सदस्यों को पकड़ने वाले पुलिस अधिकारियों पुलिस के जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राजेश सहनी की बेटी श्रेया ने कहा-पापा से तो कल ही बात हुई थी

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.