City Post Live
NEWS 24x7

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज रिटायर होकर, कल से संभालेंगे नई जिम्‍मेदारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज रिटायर होकर, कल से संभालेंगे नई जिम्‍मेदारी

सिटी पोस्ट लाइव : जनरल बिपिन रावत आज देश के 27वें सेना प्रमुख के तौर पर अपने पद से रिटायर हो जाएंगे. इसके साथ ही वे कल सीडीएस की नई जिम्मेदारी समभालेंगे. बता दें लेफ्टिनेंट जनरल मुकुंद नरवाणे उनकी जगह आज देश के 28वें सेना प्रमुख का जिम्‍मा संभाल लेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल नरवाणे देश के उप-सेना प्रमुख हैं और उन्‍हें चीन से जुड़े मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. जनरल रावत एक जनवरी को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ यानी सीडीएस का जिम्‍मा संभालेंगे.

बता दें सीडीएस एक ‘चार सितारा’ जनरल की हैसियत से आर्मी, नेवी व वायु सेना के साझा मुखिया होगा. हालांकि तीनों अंगों के अलग प्रमुख होंगे व उनका दर्जा भी चार सितारा ही होगा. सीडीएस के रूप में जनरल रावत सरकार के सैन्य सलाहकार होंगे व उसे जरूरी रक्षा व रणनीतिक सलाह देंगे. तीनों सेनाओं के लिए दीर्घकालीन रक्षा योजनाओं, रक्षा खरीद, प्रशिक्षण व परिवहन के लिए प्रभावी समन्वयक का काम करेंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.