City Post Live
NEWS 24x7

NDA में हैं, रहेंगे और गरीबों के मुद्दे पर आवाज उठाते रहेंगे : मांझी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई थी. कई तरह के उलटफेर होने के कयास लगाये जा रहे थे. लेकिन, मांझी ने बैठक के दौरान स्पष्ट कर दिया कि वे एनडीए के साथ पहले भी थे और आगे भी रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वे गरीबों के मुद्दों पर हम अनुरोध पूर्वक आवाज उठाते रहेंगे.

मांझी की बैठक से पहले कयास लगाये जा रहे थे कि वे एनडीए की सरकार और उनके गतिविधियों से काफी नाराज हैं. इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी की फोटो के कोरोना वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर होने को लेकर भी आपत्ति जताई थी. जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि मांझी बैठक के दौरान कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने बैठक के दौरान एनडीए के साथ ही रहने की बात कही.

इसके साथ ही उन्होंने इस बैठक के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि, गरीब तबके के लोगों में कुछ भ्रम फैला दिया गया है कि कोरोना वैक्सीन लेने से बुखार आ जाता है और अनेक तरह की बातें लोग बता रहे हैं. इसलिए उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, भ्रम में न रहें और अपने गांव में जब सैनेटाइजेशन के लिए यानि दवा छिड़काव के लिए लोग आएं तो सैनेटाइजेशन करवाएं. सहर्ष वैक्सीन लें और दूसरों को भी दिलवाएं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.