City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना महामारी को लेकर चुनाव न कराने की अपील, पटना हाई कोर्ट में PIL दायर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल होना है. लेकिन कोरोना के कारण इस चुनाव में देरी होने की आशंका है. क्योंकि जिस तरह से कोरोना ने अपना आतंक फैला रखा है उसे देखते हुए विपक्ष लगातार चुनाव नहीं कराने की मांग कर रहा है. हालांकि चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी कर ली है और सुझावों के आधार पर चुनाव कार्यक्रमों का खाका तैयार करने में लगी है. लेकिन आरजेडी और कांग्रेस जैसी कुछ राजनीतिक पार्टियां फिलहाल चुनाव करवाए जाने के पक्ष में नहीं है. अब इस मामले में पटना हाई कोर्ट  में एक जनहित याचिका भी दायर कर न्यायालय से अपील की गई है कि चुनाव को अभी टाल दिया जाय.

पटना हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर  करने वाले याचिकाकर्ता अधिवक्ता बद्री नारायण सिंह ने कोर्ट से अपील की है कि कोरोना संकट और आमलोगों की परेशानी को देखते हुए इस वर्ष अक्टूबर माह में नहीं करवाए जाएं. इस याचिका में यह कहा गया है कि पूरे देश और बिहार में कोरोना का भयंकर संकट चल रहा है. यहां लोगों के समक्ष न सिर्फ जीवन रक्षा का प्रश्न है, बल्कि रोजी रोटी और बेकारी की भी गंभीर समस्या है.

ऐसी विकट परिस्थितियों में इस वर्ष राज्य विधानसभा का अक्टूबर माह में चुनाव कराना सही नहीं है. जाहिर है कोरोना संकट को देखते हुए पहले ऑनलाइन चुनाव कराने की भी बात सामने आई थी. लेकिन उस मुद्दे पर किसी भी पार्टी ने सहमती नहीं जताई. इसके बाद हुई बैठक में चुनाव आयोग ने गाइडलाइन के तहत सभी 60 वर्ष के लोगों के लिए वैलेट द्वारा वोट देने की बात कही है. अब देखना है कि इस मुद्दे पर पटना हाईकोर्ट से क्या फैसला निकल कर सामने आता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.