City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना मचा रहा कोहराम, दानापुर आर्मी कैंट में 12 जवान समेत कई लोग संक्रमित

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमण का आलम ये है कि अब इससे बिहार आर्मी कैंट भी अछूता नहीं रहा है. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक दानापुर स्थित सैनिक अस्पताल में 12 सैनिक, 11 सैनिकों के परिजन, 2 पूर्व सैनिक और 4 सिविलियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनको इलाज के लिए सैनिक अस्पताल के आइसोलेशन  वार्ड में भर्ती किया गया है.

बता दें दानापुर में संक्रमण का आंकड़ा 200 के पार कर गाया है. बिहार-झारखंड सब एरिया मुख्यालय स्टेशन हेड र्क्वाटर के सैन्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से सैनिक और उनके परिजन संक्रमित हो गये है जिन्हें इलाज के लिए सैनिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलें और जरूरत पड़ने पर मास्क पहनकर ही निकलें.

गौरतलब है बिहार में कोरोन के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए बिहार को केंद्र सरकार (Central Government) ने तीन लाख और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट (Corona Test Kit) भेजा है ताकि  जांच में तेजी आ सके. इसके अलावा सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को को देखते हुए वेंटिलेटरों की संख्या पांच सौ करने में जुटी है.कोरोना जांच में गति देने के लिए राज्य सरकार ने तीन खेप में दो लाख 80 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध करा लिया है. पिछले एक सप्ताह के अंदर 20 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट भारत सरकार ने भिजवाया है जिसे सभी जिलों में भेजा जा रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.