City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में खुल गया अंतराष्ट्रीय स्तर का “अंशुल क्रिकेट एकेडमी”, रात-दिन होगा खेल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव,बिज़नेस डेस्क : अपने देश में क्रिकेट की खुमार किस कदर हावी है, बताने की दरकार नहीं है. लेकिन क्रिकेट सिखने के लिए कोई प्रोफेसनल ट्रेनिंग देने की व्यवस्था नहीं है. अब बिहार की नामी गिरामी रीयल एस्टेट कंपनी अंशुल होम्स बिहार की प्रतिभाओं को मौका देने के लिए  अंशुल होम्स ने बड़ा कदम उठाया है. बुधवार को अंशुल होम्स ने अंशुल क्रिकेट एकेडमी शुरू करने की घोषणा की. बुद्धा हेरिटेज होटल में बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंशुल क्रिकेट एकेडमी के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि बिहार प्रतिभाओं के लिए उर्वर भूमि है. यहां की दिव्य धरती पर हर फिल्ड की प्रतिभा संपन्न युवा मौजूद हैं. यहां के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अपने ही शहर में विश्वस्तरीय क्रिकेट एकेडमी का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय कोच की भी व्यवस्था की जा रही है. बच्चों व युवाओं को वे सही मार्गदर्शन देंगे, ताकि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पहचान मिल सके.

निदेशक राहुल के अनुसार 29 जुलाई को उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के चर्चित खिलाड़ी बांगलादेश के मोहम्मद मंजुरूल इस्लाम एवं जिब्बावे के टैटेंडा टैबू मौजूद रहेंगे. अंशुल क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन समारोह 29 जुलाई को होगा. यह बिहार की पहली क्रिकेट एकेडमी होगी, जिसमें लड़कों के साथ लड़कियों को भी ट्रेनिंग दी जायेगी. साथ ही विश्वस्तरीय पिच एवं एस्ट्रो पिच की सुविधा मिलेगी.  रात-दिन खेलने की भी व्यवस्था होगी. खिलाडियों के नामांकन 5 जुलाई से लेकर 14 जुलाई के बीच होगा. इसके अलावा 14-15 और 21-22 जुलाई को ट्रायल क्लास लिया जायेगा. पटना के पाटलिपुत्रा स्थित अंशुल होम्स के प्रधान कार्यालय से नामांकन फॉर्म मिलने लगा है .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.