वोटर लिस्ट में हो गया झोल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जगह छप गयी दूसरे की तस्वीर
सिटी पोस्ट लाइवः अक्सर आपने आपने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की बात सुनी होगी। अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जब या तो मतदाता सूची या मतदाता पहचान पत्र में तस्वीर गलत छप जाती है या फिर नाम गलत छप जाता है। इस गड़बड़ी का शिकार आम और खास सभी लोगों को होना पड़ता है और इसकी वानगी एक बार फिर देखने के मिली है। इस बार मतदाता सूची में तेजस्वी यादव की तस्वीर हीं गड़बड़ छप गयी है। यानि मतदाता सूची में उनकी तस्वीर की जगह किसी दूसरे की तस्वीर छाप दी गयी है। सूची में उनका नाम तेजस्वी प्रसाद यादव, मतदाता क्रमांक संख्या 617, गृह संख्या 110, पिता का नाम लालू प्रसाद यादव लिखा है लेकिन तस्वीर तेजस्वी यादव की नहीं है बल्कि किसी दूसरे व्यक्ति की है। जाहिर तौर पर यह बड़ी गड़बड़ी है।
तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अभी बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं और मतदाता सूची में उनकी तस्वीर नहीं है। जबकि मतदाता सूची में लालू परिवार के बाकी सदस्यों की तस्वीर नाम ठीक है। लालू परिवार दीघा विधानसभा क्षेत्र का मतदाता हैं और इस क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं।
Comments are closed.