बिहार में मिला कोरोना का एक और मरीज, संक्रमित महिला को एम्स में कराया गया भर्ती
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है जो खबरें आ रही हैं वे चिंताएं बढ़ा रही है हालांकि जरूरी एहतियात के सहारे खतरे से लड़ने की कोशिश जारी है। बिहार में कोरोना से पहली मौत हो चुकी है। एक दूसरे व्यक्ति के कोरोना पाॅजिटीव पाए जाने की खबर भी सामने आयी थी और अब लेटेस्ट जानकारी यह है कि कोरोना से एक और महिला को संक्रमित पाया गया जिसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले 38 साल के सैफ अली की मौत हुई है. एम्स प्रशासन की ओर से मौत की पुष्टि भी की गई है. मुंबई में भी आज एक व्यक्ति की मौत हुई है.बिहार में एक अन्य मरीज के कोरोना संक्रमित होने की खबर से लोगों में हड़कंप मच गई है. दूसरे मरीज की आधिकारिक पुष्टि हुई है. एक महिला को एम्स में भर्ती कराया गया था.
आरएमआरआई की जो रिपोर्ट जो सामने आई है. उसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि एक मरीज को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की एक व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण पटना एम्स में हुआ है. दूसरी मरीज की हालांकि अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि दूसरा पटना का ही मरीज है.
Comments are closed.