City Post Live
NEWS 24x7

स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान.

मगध विश्वविद्यालय की स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा 17 मार्च से शुरू हो रही है जो 28 मार्च तक चलेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 ऐलान, देखें शेड्यूल

सिटी पोस्ट लाइव : मगध विश्वविद्यालय के  स्नातक 2018-21 सत्र के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. विश्वविद्यालय ने सत्र 2018-21 स्नातक की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. बीए, बीएससी और बीकाम पार्ट 3 के परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी.यह परीक्षा  28 मार्च तक चलेगी. 31 मार्च से 5 अप्रैल तक प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे. इस परीक्षा में  कुल 51000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, 2 पालियों में परीक्षा ली जाएगी.परीक्षा को लेकर यूनिवर्सिटी जोर-शोर से तैयारी मे जुटी हुई है.

 पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक तथा दूसरी पाली के परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक चलेगी. परीक्षा को लेकर गया के अलावा नवादा, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, औरंगाबाद और पटना जिले के 36 कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है. परीक्षार्थियों को ए, बी, सी तथा डी 4 ग्रुप में बांटा गया है परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था एवं कदाचार मुक्त रखने के लिए सभी केंद्र पर विशेष तैयारी की जाएगी.

मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार सिंह के अनुसार  परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है. ग्रुप ए में फिजिक्स, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टैटिसटिक्स, एलएसडब्ल्यू, रूरल इकोनॉमिक्स, बुद्धिस्ट स्टडी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और म्यूजिक शामिल है. ग्रुप बी में पॉलीटिकल साइंस, मैथमेटिक्स, सोशियोलॉजी, ज्योग्राफी शामिल है. ग्रुप सी में बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, साइकोलॉजी, होम साइंस, एआई एंड एएस, दर्शनशास्त्र. ग्रुप डी में वाणिज्य, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मगही, अरबी, मैथिली, पाली, पर्सियन, बंगाली, भोजपुरी, संस्कृत व प्राकृत विषय शामिल है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.