सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर NDA में चल रहा घमाशान थम गया.शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात के बाद बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने ऐलान कर दिया कि कौन सी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. घोषणा करने दिल्ली से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पटना पहुंचे थे. उन्होंने पहले नीतीश कुमार से मुलाकात की और फिर जब सीटों को लेकर बात बन गई, तो JDU के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी सहित भाजपा के बड़े नेता पहुंचे और NDA ने सीटों का ऐलान कर दिया.
लेकिन इस ऐलान के बाद VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी नाराज हो गए.मुकेश सहनी ने कहा कि जिस तरह से सीटों का ऐलान हुआ है, वह गठबंधन के लिहाज से सही नहीं कहा जा सकता है. भाजपा के नेता कहते हैं कि सहयोगी दलों से बातचीत कर मामला सुलझा लिया जाएगा और उन्हें विश्वास में लिया जाएगा. लेकिन तरीके की बात तो यह होती कि सीट बंटवारे की घोषणा के पहले बातचीत कर विश्वास में लेना चाहिए था. सीटों के बँटवारे के बाद विश्वास में लेने का कोई मतलब नहीं रह जाता है.
मुकेश सहनी की नाराजगी JDU से नहीं, बल्कि भाजपा से दिख रही है. मुकेश सहनी कहते हैं कि तानाशाह रवैया से दोस्ती नहीं चलती है. गठबंधन में हैं तो सहयोगी को विश्वास में लेकर कोई बात करनी चाहिए. VIP पार्टी ने तय कर लिया है कि MLC की 24 सीटों पर अपने दम पर उम्मीदवार उतारेगी और पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी. वहीं, नीतीश कुमार को लेकर मुकेश सहनी सॉफ्ट दिखे.ये पूछे जाने पर कि क्या वो NDA से अलग हो सकते हैं, मुकेश सहनी ने कहा कि हम पूरी मजबूती से नीतीश कुमार की अगुवाई वाली NDA में हैं. हम नीतीश जी के साथ हैं और नीतीश जी की सरकार को पूरे पांच साल चलाएंगे.
लेकिन मुकेश सहनी ये कहना भी नहीं भूले कि राजनीति में कल क्या होगा कौन जानता है. उन्होंने कहा है कि थोड़ा इंतजार कीजिए, बहुत जल्द बिहार में एक और बड़ा गठबंधन बनने वाला है. लेकिन इसका खुलासा अभी नहीं करूंगा. थोड़ा इंतजार कर लीजिए.मुकेश सहनी के इस बयान से बिहार की राजनीति में बहुत जल्द बड़े उथल-पुथल की संभावना दिखाई देने लगी है.
Comments are closed.