City Post Live
NEWS 24x7

डॉक्टरों की तरह बिहार के आंगनबाड़ी सेविकाओं का भी होगा 50 लाख का बीमा?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

डॉक्टरों की तरह बिहार के आंगनबाड़ी सेविकाओं का भी होगा 50 लाख का बीमा?

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना युद्ध बनी बिहार के आंगनबाड़ी सेविकाओं का 50 लाख का बीमा बिहार सरकार करवा सकती है. समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर ये मांग कर दी है. उन्होंने अपने  पत्र में लिखा  है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कोविड-19 के कारण होने वाली मृत्यु पर 50 लाख की बीमा योजना में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को भी शामिल किया जाए .समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि बिहार में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को भी आशा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर कोविड-19 के संदेहास्पद रोगियों के सर्वे करने आइसोलेशन करने जागरूकता के कार्य में लगाया गया है. इस कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी कोविड-19 रोगी के सीधे संपर्क में आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

ऐसी परिस्थिति में आशा कार्यकर्ताओं की भांति आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को भी कोविड-19 के अंतर्गत बीमा योजना में शामिल किया जाए.आईसीडीएस निदेशक ने पत्र में लिखा है कि जिला प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका एवं आईसीडीएस के अन्य कर्मियों को घर-घर जाकर सर्वे करने अथवा कोविड-19 से जुड़े अन्य कार्य में लगाया गया है .उनकी इस बीमारी में मृत्यु होने पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 50लाख के बीमा योजना में शामिल किया जाए ताकि उनका मनोबल ऊंचा रहे.सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ये मांग मान सकते हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.