फंस गये अनंत सिंह, लदमा वाले घर से मिला हथियार, गोली और ग्रेनेड, एसटीएफ भी पहुंच रही है
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें और बढ़ गयी है। एक तरफ अनंत सिंह खुद के खिलाफ होने वाली पुलिसिया कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित और प्रतिशोध का मामला बता रहे हैं तो दूसरी तरफ इन आरोपों से बेपरवाह पुलिस उनपर अपना शिकंजा कसती जा रही है। अनंत सिंह बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक घर में पुलिस लगातार कई घंटों से छापेमारी कर रही है।
एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में दस घंटो से चल रही इस छापेमारी को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में जो खबर है उसके मुताबिक अनंत सिंह के घर से पुलिस को एक मोडिफाइड हथियार बरामद किया है। हथियार मोडिफायड है इसलिए यह पता नहीं चल सका है कि वो एके 47 है या एके 56। पटना से एसटीएफ की टीम भी जा रही है। छापेमारी में पुलिस को 26 राउंड गोली और दो ग्रेनेड भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि अनंत सिंह के घर का एक हिस्सा खपरैल है और घर के इसी खपरैल हिस्से में हथियार, ग्रेनेड और गोलियां रखी गयी थी।
छापेमारी की यह कार्रवाई सीआरपीसी की धारा 100, 154, 166 के आधार पर हो रही है। बाढ़ के बीडीओ मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं और उनकी देखरेख में यह छापेमारी चल रही है। पुलिस की इस कार्रवाई की विडियोग्राफी भी हो रही है और कहा जा रहा है कि छापेमारी अभी कुछ घंटे और चलेगी। अनंत सिंह के घर से हथियार और ग्रेनेड मिलने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उनकी मुश्किलें भी अब अनंत हैं और फिलहाल तो कम से कम उनकी मुश्किलों का अंत नहीं है क्योंकि पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।
Comments are closed.