अनंत सिंह को नहीं मिली राहत, बाढ़ कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

City Post Live - Desk

अनंत सिंह को नहीं मिली राहत, बाढ़ कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह के ग्रह नक्षत्र इतने खराब हो गये हैं कि उन्हें कहीं से राहत मिलती नजर नहीं आ रही। घर से एके 47 बरामद होने के बाद फरार चल रहे अनंत सिंह की अग्रिम जमानत याचिका को बाढ़ कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अनंत सिंह के साथ उनके खासमखासों के भी ग्रह नक्षत्र ठीक नहीं चल रहे तभी तो लल्लू मुखिया और रणवीर यादव की भी अग्रिम जमानत याचिका को बाढ़ कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश रचे जाने के केस में पुलिस ने विधायक अनंत सिंह के अलावे लल्लू मुखिया और रणवीर यादव को भी आरोपी बनाया है। वायरल ऑडियो मामले में केस दर्ज होने के बाद अनंत सिंह और उनके करीबियों को उम्मीद थी की कोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिल जाएगी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि अनंत सिंह के बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक घर से एके 47 हथियार मिलने बाद पुलिस उन्हें तलाश रही है लेकिन अनंत सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हैं और वीडियो जारी कर तीन-चार दिनों सरेंडर करने की बात कही है।

Share This Article