सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज के डीएम जी कृष्नैया हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन अपनी बेटी सुरभि आनंद की शादी में शामिल होने के लिए 15 दिन के परोल पर जेल से बाहर हैं. 15 फरवरी को सुरभि आनंद की शादी पटना से होने वाली है. वर्षों बाद पूर्व सांसद के घर में खुशी के इस माहौल से हर कोई उत्साहित है. पटना से लेकर सहरसा और सहरसा से लेकर उनके गांव पंचगछिया में उत्साह का माहौल बना हुआ है.
पूर्व सांसद की मां गीता देवी इस शुभ विवाह को लेकर काफी खुश हैं. खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि इस शादी में उनके पुत्र आनंद मोहन भी शामिल होंगे.पिता का दायित्व आनंद मोहन पूरी तरीके से निभा रहे हैं. उनके अनुसार पहली बार उनके घर में शादी की शहनाई गूंजने वाली है. गीता देवी ने अपने बेटे की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि पहले भी सीएम नीतीश कुमार के समय में ही मेरे बेटे को जेल भेजा गया था, अब वही मेरे बेटे को बाहर भी निकलवाएंगे.
15 फरवरी को होने वाले इस विवाह को लेकर उनके पैतृक गांव पंचगछिया स्थित निजी आवास में भी रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. शादी में शामिल होने के लिए काफी संख्या में उनके समर्थक और रिश्तेदार पटना पहुंचने वाले हैं. शादी में शामिल होने के लिए 15 हजार लोगों को कार्ड बांटा गया है. अकेले सहरसा से 500 से अधिक लोगों को कार्ड बांटा गया है.
Comments are closed.