अशोक चौधरी का बड़ा बयान, आनंद किशोर के कारण बच्चों का हो रहा भविष्य खराब
सिटी पोस्ट लाइव : इंटर रिजल्ट की गड़बड़ी पर सियासी रंग चढ़ने लगा है. सुबह जहां तेजस्वी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर निशाना साधा, तो वहीँ पूर्व शिक्षा मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर पर सीधा हमला बोल दिया है. चौधरी ने कहा आनंद किशोर बोर्ड को संभाल नही पा रहे हैं. जिसका परिणाम है कि इंटर परीक्षा देने वाले बिहार के हज़ारों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो गया. परेशान छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने खा कि बोर्ड के कारनामें को लेकर सरकार की बदनामी हो रही है. बता दें बोर्ड द्वारा जारी किये गए रिजल्ट में भारी गड़बड़ी सामने आई है. इससे सरकार और बिहार बोर्ड फिर सवालों के घेरे में घिर गए हैं. इतना ही नहीं ख़राब रिजल्ट के विरोध में पूरे बिहार में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया था. साथ ही कई जिलों में छात्रों द्वारा आत्महत्या करने की भी खबर है. जिसे लेकर मंगलवार को पूर्व शिक्षा मंत्री ने बोर्ड के अध्यक्ष पर सवाल खड़ा किया है.
अशोक चौधरी ने आनंद किशोर पर आरोप लगाया है कि वे अपनी मर्जी से बोर्ड को चलाते हैं. जिस वजह से बोर्ड में पारदर्शिता का अभाव दिखाई देता है. आनंद किशोर ईमानदार और कर्मठ होने का ढोंग रचते हैं जबकि सच्चाई इसके विपरीत है. चौधरी ने सवाल किया कि आखिर बच्चे हर बार क्यों परेशान हो रहे हैं? इसमें कहीं न कही बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की नाकामयाबी दिखाई देती है. बताते चलें सुबह तेजस्वी ने भी इंटर रिजल्ट की गड़बड़ी पर बिहार सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड के कारनामों ने इंटरमीडिएट के लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद कर दिया. जो विषय छात्र ने लिया ही नहीं उसकी जगह दूसरे विषय का परिणाम आया जैसे गणित की जगह बायोलॉजी का रिजल्ट आया और 50 अंक की परीक्षा में 68 नंबर और 30 की परीक्षा में 46 अंक आयें. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार बोर्ड हर साल सरकार की नाक के नीचे गुल खिला रहा है, फिर भी सरकार कदाचार पर नहीं बोलती? उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.
Comments are closed.