उपेन्द्र कुशवाहा का किस्सा नाखून कटाकर शहीद होने का हिस्सा है : केसी त्यागी
सिटी पोस्ट लाइव : केसी त्यागी ने बुलंदशहर मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के उस वक्तव्य से असहमत हूं कि बुलंदशहर की घटना मॉब लिंचिंग का मामला नहीं है. आक्रोशित भीड़ कानून को हाथ में ले, न्याय को अपने हाथ ले और खुद फैसला करे तो वो मॉब लिंचिंग का केस बनता है. पहलू खां, अखलाक और सुबोध सिंह की हत्या का मामला मॉब लिंचिंग का मामला है. बता दें पिछले दिनों बुलंदशहर में हुई घटना पर विपक्ष भाजपा पर हमलावर है, लगातार इस मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार कार्रवाई में जुटी है, वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे मॉब लिंचिंग से अलग बताया है.
केसी त्यागी ने एग्जिट पोल के नतीजों के आधार पर केन्द्र सरकार को आगाह किया है. उन्होंने कहा कि जो एग्जिट पोल में नतीजे आए हैं वो चिंताजनक है. हमें जरुरत है कि इस मामले पर बैठकर कार्य प्रणाली, कार्य पद्धति, सवाल उठाने वाले तौर-तरीकों और अपनी प्राथमिकताओं पर चिंतन किया जाए. वहीं केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू गठबंधन का अहम अंग है, चुनाव के नतीजे भले कुछ भी रहे, पार्टी गठबंधन धर्म सदैव निभाएगी.
Comments are closed.