अमृतसर रेल हादसे में बिहार के भी दो लोग, लालू ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
सिटी पोस्ट लाइव : पंजाब के अमृतसर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में बिहार के भी दो युवकों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक एक मृतक का नाम नीतीश कुमारहै जो कि पटना से सटे मोकामा का रहने वाला था. नीतीश के मौत की पुष्टि मोकामा के एसडीएम ने भी की है. उन्होंने बताया कि नीतीश मोकामा के घोसवारी का रहने वाला था जो अपने परिवार के साथ अमृतसर में रहता था. साथ ही अमृतसर हादसे में गोपालगंज के एक और युवक की भी मौत हुई है. मृतक की पहचान बरौली के सलोना निवासी राजेश भगत के तौर पर हुई है.
बता दें शुक्रवार अमृतसर में दशहरे के मौके पर रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई. अमृतसर के सिविल अस्पताल के सीएमओ ने बताया कि हादसे में 61 लोगों की मौत और 71 के घायल होने की पुष्टि की है.हादसा जोड़ा रेल फाटक के पास उस वक्त हुआ जब पठानकोट से अमृतसर जा रही डेमू ट्रेन गुजर रही थी. मरने वालों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग हैं.
अमृतसर के हृदयविदारक ट्रेन हादसे की ख़बर सुनकर मर्माहत हूँ। भगवान शोक संतप्त परिवारों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 19, 2018
वही इस घटना के बाद लगातार राजनीतिक पार्टियों की ओर से शोक सम्बेदना व्यक्त की जा रही है. इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर श्रधांजली अर्पित की है. लालू ने लिखा कि अमृतसर के हृदयविदारक ट्रेन हादसे की ख़बर सुनकर मर्माहत हूँ. भगवान शोक संतप्त परिवारों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ.
Comments are closed.