सिटी पोस्ट लाइव : कल शाम चार बजे होनेवाली अमित शाह की वर्चुअल रैली की तैयारी में बीजेपी जी-जान से जुटी है. बीजेपी का दफ्तर सजधज कर तैयार है. जिस हॉल में बैठकर नेता-कार्यकर्ता अमित शाह की इस रैली में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये भाग लेगें, दुल्हन की तरह सजाया गया है. आज से ही कैमरे लग चुके हैं. यह बीजेपी की इस तरह की पहली रैली होगी जिसे देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये करेगें. वे दिल्ली से ही बिहार की जनता को संबोधित करेंगे.
7 जून को होने वाली बीजेपी की ये रैली कई मायनों में खास होने वाली है. यह रैली वर्चुअल होगी और इसमें 3.50 लाख लोगों को जोड़ने की तैयारी है. इसकी तैयारी को लेकर बीजेपी पूरे जोर-शोर से जुटी हुई है. बीजेपी (BJP)के केंद्रीय स्तर के नेता बिहार में लैंड कर चुके हैं और मैराथन मीटिंग कर रहे हैं और इस रैली को सफल बनाने के लिए हर जोर आजमाइश कर रहे हैं. अमित शाह कोविड-19 के आपदा में केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए 20 लाख करोड़ के बारे में बताएंगे. साथ ही केंद्र में बीजेपी के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरे होने की उपलब्धियों के बारे में भी वे बिहार के लोगों को बताएंगे.
ये वर्चुअल रैली है लेकिन नजारा बिल्कुल रीयल रैली के जैसी ही होगी. मसलन जिस तरह से रैली में मंच सजते हैं उसी तरह से दिल्ली और पटना में मंच को सजाया गया है. उस मंच पर प्रोटोकॉल के मुताबिक छोटे से बड़े नेता भी बैठेंगे. रैली शुरू होने से पहले स्वागत भाषण से लेकर स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. यह सब कुछ वर्चुअल ही आयोजित किया जाएगा. इस रैली में दिल्ली के मंच पर बिहार के केंद्रीय स्तर के 5 नेता जहां अमित शाह होंगे वहीं बैठेंगे. वहीं बिहार के पटना में बनाए जाने वाले मंच पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी , संजय जयसवाल सरीखे नेता बैठेंगे.
बिहार बीजेपी नहीं इस रैली में शामिल होने के लिए विधिवत अलग-अलग सोशल मीडिया पर लिंक भी जारी कर दी है. संजय जायसवाल के तरफ से जारी किए गए लिंक में लिखा है कि आगामी 7 जून, दिन रविवार को शाम 4 बजे आयोजित होने वाले माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के ‘बिहार जनसंवाद’ कार्यक्रम को देखने के लिए लिंक: फेसबुक के लिए https://fb.com/BJP4Bihar और यूट्यूब के लिए https://bit.ly/AmitShahBiharJune7 है.
पटना के बीजेपी कार्यालय इसमें इस मंच को बनाया जाएगा. अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में मंच का निर्माण किया जा रहा है. जहां दो बड़े एलईडी स्क्रीन लगे होंगे. जिस पर दिल्ली से लिंक दिया रहेगा. जहां अमित शाह और बिहार के केंद्रीय स्तर के नेता जुड़ेंगे. वहीं बीजेपी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ता, पदाधिकारी इस रैली में शामिल होंगे. बाकी लोग अपने घर से ही दिए गए लिंक पर क्लिक करके रैली से जुड़ जाएंगे.
Comments are closed.