सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधान सभा चुनाव की जोरशोर से तैयारी शुरू हो गई है. बीजेपी ऑनलाइन चुनाव प्रचार में जी-जान से जुट चुकी है.प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अनुसार उनकी पार्टी एक साथ लाखों लोगों के साथ विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये जुड़ने की तैयारी कर चुकी है.यानी इसबार बीजेपी ऑनलाइन चुनावी सभा करने की तैयारी में जुटी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 9 जून को बिहार के लोगों को संबोधित करने वाले थे. लेकिन अब इस कार्य्रम की तारीख में बदलाव हो गया है.गृह मंत्री अमित शाह अब 9 जून की बजाए 7 तारीख को हीं वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.
सोमवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने 9 जून को गृह मंत्री की वर्चुअल कांफ्रेंस किये जाने की खबर दी थी.लेकिन अगले हीं दिन यानि मंगलवार को तारीख बदल गई और 2 दिन पहले 7 तारीख को हीं रैली को संबोधित करेंगे. संजय जायसवाल के अनुसार इस विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये होनेवाली सभा से कम से कम एक लाख से अधिक लोगों को जोड़ने की योजना है.प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार बिहार में 2 बड़ी वर्चुअल रैली होगी.इसके अलावे सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी छोटे स्तर पर डिजिटल मीडिया के माध्यम से लोगों को संबोधित किया जाएगा.
सोमवार को जैसे हीं बीजेपी ने वर्चुअल रैली का ऐलान किया उसके बाद तेजस्वी यादव ने उसी दिन प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोल दिया था.उन्होंने कहा कि लोग मर रहे हैं और बीजेपी जश्न मना रही है.तेजस्वी ने आगे कहा कि बीजेपी 9 जून को रैली करेगी तो हम उस दिन गरीब मजदूर अधिकार दिवस मनायेंगे.सभी गरीब लोग थाली बजाकर अपना विरोध जतायेगें.
Comments are closed.