City Post Live
NEWS 24x7

आज सिताब दियारा पहुँच रहे हैं अमित शाह.

बिहार में अमित शाह ने संभाला मोर्चा, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव हैं निशाने पर .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद बीजेपी बिहार अलग थलग पड़ गई है.बीजेपी को बिहार के अपने किसी नेता में इतना दम नहीं दीखता कि वो महागठबंधन को जबाब दे सके.ऐसे में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ही मोर्चा संभाल रखा है.वो लगातार बिहार आ रहे हैं.आज मंगलवार को वे एक महीने के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. अमित शाह के इस दौरे ने सबसे ज्यादा चिंता JDU की बढ़ा दी है.अमित शाह के निशाने पर नीतीश कुमार ही हैं.

अमित शाह संपूर्ण क्रांति के नायक जय प्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा में आकर नीतीश कुमार को घेरना तेज करेंगे. भाजपा इस बात के लिए नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे हैं, कि जिस कांग्रेस के खिलाफ जेपी ने लड़ाई छेड़ी, उनके चेले लालू और नीतीश कुमार उसी पार्टी के साथ हो गए.लोकनायक जय प्रकाश नारायण के मसले पर भाजपा का तीर सही निशाने पर लगा, हालांकि यह जदयू का चुनाव चिह्न है. असर यह हुआ कि जदयू ने जेपी की पुण्‍यतिथि और जयंती पर अचानक गतिविधियां बढ़ाईं। अमित शाह से पहले ही नीतीश कुमार के सिताब दियारा जाने का कार्यक्रम चंद घंटे पहले बन गया. बिहार की सरकार ने जेपी की पुण्‍यतिथि को राजकीय समारोह घोषित कर दिया.

भाजपा ने कहा कि अमित शाह के सिताब दियारा में आने से जदयू के नेता डर गए. नीतीश कुमार 17 साल बाद अचानक दौड़े-दौड़े जेपी के गांव पहुंच गए. भाजपा ने यहां तक कहा कि अमित शाह के दौरे से घबराए नीतीश कुमार ने सिताब दियारा में एक योजना का दोबारा शिलान्‍यास तक कर दिया, जिसका काम पहले ही शुरू हो चुका है.

अमित शाह के बिहार दौरे में कई खास बातें हैं.दरअसल, बिहार की सरकार से अलग होने के बाद भाजपा के निशाने पर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से अधिक राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार की पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका नाम लेकर तारीफ की थी. यह तब की बात है, जब नीतीश कुमार भाजपा के सहयोगी थे. अब नीतीश कुमार कांग्रेस और राजद के साथ जा चुके हैं. बिहार में राजनीतिक बदलाव के बाद अमित शाह का पहला दौरा बिहार की पूर्वी सीमा पर हुआ. उन्‍होंने पश्चिम बंगाल से लगते पूर्णिया और किशनगंज में दौरा किया. इस बार उनका दौरा ठीक दूसरे छोर यानी पश्चिमी सीमा पर हो रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.