लॉकडाउन को लेकर अमित शाह कर चुके हैं मुख्यमंत्रियों से बात, 31 को होगा बड़ा ऐलान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी को लेकर चल रहा लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को खत्म हो रहा है. सबके जेहन में एक ही सवाल है कि आखिर 31 मई के बाद क्या होगा? लॉकडाउन 4 खत्म होने के बाद क्या लॉक डाउन 05 शुरू होगा. या फिर  सरकार किसी अलग रणनीति के तहत आगे बढ़ेगी? लॉकडाउन 4 के बाद देश में किस तरह की स्थिति होगी सरकार कैसे कोरोना वायरस का मुकाबला करेगी. इस विषय  पर मंथन के लिए शुक्रवार को  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस बात पर राय भी मांगी है कि आखिर देश में 31 मई के बाद किस तरह हालात को नियंत्रित रखा जाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मन की बात करने वाले हैं. ऐसी संभावना है कि उसी दिन वो आगे की रणनीति का खुलासा करेगें.प्रधानमंत्री मन की बात के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना महामारी की चुनौती को लेकर कुछ नए फैक्ट सामने रखेगें. देशवासियों से मौजूदा संकट से निपटने के लिए कुछ अपील भी करेंगे. लेकिन लॉकडाउन 05 को लेकर अभी भी सरकार किसी फैसले की तरफ नहीं बढ़ पाई है. खबरिया चैनलों पर चल रही इस खबर का गृह मंत्रालय खंडन कर चूका है कि प्रधानमंत्री मन की बात के दौरान लॉक  डाउन 05 का ऐलान करेगें.

Share This Article