अमित शाह ने हारे हुए तीनों मुख्यमंत्रियों को बनाया, भाजपा का राष्ट्रिय उपाध्यक्ष
सिटी पोस्ट लाइव : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद अमित शाह ने तीनों हारे हुए पूर्व मुख्यमंत्रियों को नई जिम्मेवारी सौंपी है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्रियों -शिवराज सिंह चौहान, डॉ. रमन सिंह और वसुंधरा राजे को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. बता दें तीनों राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता खोनी पड़ी थी. जिसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यह नियुक्ति की है. तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों पर अब लोकसभा चुनाव की तैयारी का जिम्मा सौंपा गया है. ताकि जिस तरह से विधानसभा में शिकस्त मिली ऐसा लोकसभा चुनाव में न हो.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है. ऐसे में चुनावों से पहले यह काफी अहम कदम है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक की पूर्व संध्या पर ये नियुक्तियां की. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लोकसभा चुनाव प्रचार का एजेंडा रहने की संभावना है. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने एक ट्वीट कर कहा कि शाह ने 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपना उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. एमपी में गोपाल भार्गव और छत्तीसगढ़ में धर्मपाल कौशिक को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था. इसके बाद साफ हो गया था कि शिवराज और रमन सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. वहीं वसुंधरा का भी अब नेता प्रतिपक्ष नहीं बनना लगभग साफ हो गया है. कहा ये भी जा रहा है कि तीनों नेताओं को लोकसभा का चुनाव भी लड़ाया जा सकता है.
Comments are closed.