City Post Live
NEWS 24x7

धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में पाकिस्तान ब्लैकलिस्टेड, अमेरिका पर भड़का पाक.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में पाकिस्तान ब्लैकलिस्टेड, अमेरिका पर भड़का पाक.

सिटी पोस्ट लाइव : अमेरिका ने पाकिस्तान को धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में ब्लैकलिस्ट कर दिया है.धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में ब्लैकलिस्ट किए जाने पर पाकिस्तान ने अमरीका की कड़ी आलोचना करते हुए  कहा कि यह एकतरफ़ा और मनमानी पूर्ण कार्रवाई है. पाकिस्तान ने कहा कि जिस आधार पर पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट किया गया है वो ज़मीनी सच्चाई से बिल्कुल अलग है और इसकी प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस मामले में भारत को जानबूझकर छोड़ दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को इस लिस्ट से बाहर रखना दर्शाता है कि अमरीका ने इसमें कितना पक्षपाती रवैया अपनाया है. अमरीका ने पिछले हफ़्ते उन देशों की सूची जारी की थी जहां लोगों के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव होता है. इस सूची में म्यांमार, चीन, ईरान, सऊदी अरब, उत्तर कोरिया और तजाकिस्तान जैसे देशों को इसमें शामिल किया गया है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को जानबूझकर टारगेट किया गया है. पाकिस्तान बहुधार्मिक देश है. यहां कई मामलों में बहुलता है. सभी धर्मावलंबियों को यहां अपने धर्म का पालन करने के लिए संवैधानिक अधिकार मिला हुआ है. दूसरी तरफ़ भारत में अल्पसंख्यकों को लिंच किया जा रहा है. हाल ही में भारत में मुसलमान विरोधी एनआरसी और नागरिकता संशोधन क़ानून पास किए गए हैं. इन क़ानूनों का मक़सद मुसलमानों को अलग-थलग करना है. भारत धर्म के आधार पर मुसलमानों के साथ खुलकर भेदभाव कर रहा है लेकिन उसे इस लिस्ट में नहीं रखा गया है.’

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.