सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिए देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है. पहले फेज में सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने टिका लगवाया. वहीं अब कोरोना टीकाकरण के दूसरे फेज की तैयारियां चल रही है. बता दें इस दूसरे फेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे. इसके साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दूसरे फेज में टीका लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि आम लोगों में वैक्सीन के प्रति भरोसा कायम करने और डर खत्म करने के लिए पीएम मोदी समेत कई नेता वैक्सीन लगवाएंगे.
बताते चलें मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘घबराने की जरूरत नहीं है. दूसरे फेज में 50 साल के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.’ ऐसे में सभी सांसद, विधायक और मंत्री, जो 50 साल के ऊपर हैं, उनको दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि देश में टीकाकरण का दूसरा चरण कब से शुरू होगा. गौरतलब है कि कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. जिसमें देश भर में 7 लाख 86 हजार से अधिक लोगों ने टिका लगवाया.
Comments are closed.