पूर्व IPS का आरोप- मंत्रियों तक पहुंचाई जाती थी : रिमांड होम से लड़कियां
अमिताभ दास ने राज्यपाल को लेटर लिखा, कहा- CBI जांच हों, गरमाई बिहार की सियासत.
सिटी पोस्ट लाइव : हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहनेवाले पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास ने बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि रिमांड होम से लड़कियों की सप्लाई बिहार सरकार के कई मंत्रियों तक की जाती है, इसलिए सरकार इस मामले पर लीपापोती कर रही है. सही तरीके से इस केस की जांच नहीं करवा रही है. आनन-फानन में सरकार के समाज कल्याण विभाग ने खुद से जांच की और रिपोर्ट जारी कर दिया। पूर्व IPS ने सरकार की इस रिपोर्ट पर भी सवाल खड़ा किया है.
अमिताभ कुमार दास ने गायघाट रिमांड होम मामले की CBI से जांच कराने की मांग करते हुए गुरुवार को एक लेटर राज्यपाल को लिखा है. उन्होंने अपने लेटर में सीधे तौर सरकार और उनके कई मंत्रियों पर आरोप लगाते हुए राज्यपाल से CBI जांच के आदेश दिए जाने की मांग कर दी है. इसके लिए उन्होंने अपने लेटर में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड का हवाला भी दिया है. मुजफ्फपुर वाले कांड में उस वक्त की समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू सिन्हा को इस्तीफा तक देना पड़ा था.
गौरतलब है कि इसी सप्ताह patna के गायघाट महिला रिमांड home से भागने में कामयाब रही लड़की ने विडियो जारी कर रिमांड होम की अधीक्षिका लड़कियों से गलत काम कराये जाने का आरोप लगा दिया था. उसके बाद पहले गायघाट रिमांड होम में रह चुकी दूसरी लड़की का ऑडियो भी सामने आया .इस ऑडियो में उसने महिला वकील से मोबाइल पर बात करने के दौरान पहली लड़की के लगाए आरोपों को सही बताया. बुधवार को ही इस केस पर पटना हाईकोर्ट ने खुद सें संज्ञान लिया था. साथ ही समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को इस मामले में पार्टी भी बनाया। साथ ही पटना पुलिस को भी FIR दर्ज नहीं करने पर हाईकोर्ट ने फटकार लगाई. सोमवार को इस मामले में हाईकोर्ट फिर से सुनवाई करने वाली है.
Comments are closed.