शहीदों की शहादत को नमन करेंगे सहरसा जेल के सभी बंदी, नहीं मनाएंगे होली
सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व सांसद आनंद मोहन के नेतृत्व में सहरसा जेल के सारे बंदी पुलवामा में शहीद हुए शहीदों की शहादत की वजह से कल 21 मार्च को होली नहीं मनाने का फैसला लिया है। यह एक ऐतिहासिक कदम है,जो देश को एक बड़ा पैगाम दे रहा है। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आज एक मुलाकात के दौरान यह खास जानकारी सिर्फ सिटी पोस्ट लाइव को दी। आनंद मोहन ने कहा की विगत 14 फरवरी को पुलवामा में हुए फियादीन हमले में शहीद हुए 44 सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को यह देश कभी भी नहीं भुला सकता है। हमें बहुत दुःख है कि हमारे जवानों को उस समय मार डाला गया, जब वे ड्यूटी पर जा रहे थे। अगर उनके हाथ में हथियार होते और जंग लड़ते हुए उनकी शहादत होती, तो हमसभी का सीना और चौड़ा होता। लेकिन गुरिल्ला वार कर के उन्हें शहीद कर दिया गया। 21 मार्च को सहरसा जेल के सभी 494 बंदी उनके नेतृत्व में होली नहीं मनाएंगे ।कल विशेष रूप से तमाम शहीदों को सभी बंदी मिलकर श्रद्धांजलि देंगे।
पूर्व सांसद आनंद मोहन की यह पहल, यह बताने के लिए काफी है कि आनंद मोहन के दिल में देश और देश के सेनानियों के प्रति कितना सम्मान है। वाकई यह पहल बेनजीर और पूरे देश को एक नायाब संदेश दे रहा है। ऐसे कार्यक्रमों का बेहिचक अनुसरण किया जाना चाहिए। यह देश वीर शहीदों और सीमा पर डटे सेनानियों के बूते महफूज है।
पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष” रिपोर्ट
Comments are closed.