सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के ६० साल से अधिक की उम्र के सभी लोगों को पेंशन का लाभ दिया जायेगा। इसके लिए नये लाभुक चिन्हित किये जा रहे हैं। हेमंत सोरेन ने अपने तीन दिवसीय दुमका दौरे के क्रम में मंगलवार दुमका जिले के मसलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आमलोगों से सीधा संवाद किया और लाभुकों के बीच परिसंपत्तयों का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के बीच भी राज्य के गरीबों, किसानों और जरूरतमंदिं के बीच विभिन्न योजनाओं का निरंतर लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अनलॉकडाउन की प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ायी जा रही है और विकास एवं कल्याण कार्यक्रमों को गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह संक्रमण का समय है और सरकार पूरी सतर्कता के साथ सभी लोगों तक राहत पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि समस्याओं की लंबी फेहरिस्त है और उनके समाधान की दिशा में काम चल रहा है। हर व्यक्ति को काम देने की योजना बनायी गयी है।
इसी के तहत मनरेगा के तहत बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित किये गये हैं। मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक योजना भी शुरू की गयी है, ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के लोगों को उनके घर के आसपास ही रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री पशुधन योजना से बड़े पैमाने पर लाभुकों को जोड़ेगी। साथ ही आंतरिक संसाधन से 15 लाख अतिरिक्त परिवारों को राशनकार्ड मुहैया कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आज दुमका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मसलिया प्रखंड के धोबनाहरिण, सांपचाला, कुसुमघटा व मोहनपुर तथा दुमका प्रखण्ड के पारसिमला और राजबांध में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Comments are closed.