सिटी पोस्ट लाइव: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज अपने दल के नेताओं के साथ वर्चुअल मोड में मीटिंग करने वाले हैं. वहीं, अब सब की निगाहें उनके मीटिंग में क्या कुछ गतिविधियां होंगी उस पर टिक गयी है. इसके साथ ही उनके मीटिंग को लेकर बड़े राजनीतिक उलटफेर के कयास भी लगाये जा रहे हैं. बता दें कि, पिछले काफी दिनों से ट्विटर के जरिये अपनी बयानबाजी के लिए जीतन राम मांझी लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं.
वे लगातार सरकार की गतिविधियों पर अपनी नजर बनाये हुए हैं. इस दौरान वे सरकार के कार्यों को लेकर एक तरफ सरकार की सराहना की है तो वहीं दूसरी तरफ नसीहत भी दी है. केवल सत्ता पक्ष की सरकार ही नहीं मांझी विपक्ष की गतिविधियों पर भी नजर बनायीं हुए हैं. वहीं, उन्होंने के कल राजद सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी के शादी की सालगिरह को लेकर उन्हें बधाइयां भी दी थी. उन्होंने कहा था कि, आप हमेशा स्वस्थ और खुशहाल रहकर जनता की सेवा करते रहें, यही कामना है.
वहीं, अब इस ट्वीट के बाद सियासत में हलचल पैदा हो गयी है और बैठक कोई बड़ा निर्णय लेने को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. बता दें कि, इससे पहले मांझी ने पीएम मोदी की फोटो कोरोना वैक्सीनेशन की सर्टिफिकेट पर होने को लेकर सवाल खड़ा किया था. वहीं राजद के द्वारा कहा गया था कि, मांझी और मुकेश सहनी से सत्ता पक्ष में होने के बावजूद किसी भी तरह के निर्णय लेते वक़्त उनसे सलाह नहीं ली जाती है. वहीं, अब बैठक में क्या कुछ निर्णय लिए जायेंगे उसे लेकर सियासत फिलहाल गरमा गयी है. हालांकि, बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती और पार्टी की राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी.
Comments are closed.