सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना संक्रमण (Bihar Corona Pandemic) के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब न्यायालय (Patna Court) ने भी अपने दरवाजे बंद कर लिये हैं. पटना के सभी सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) और अनुमंडल कोर्ट में चल रहे न्यायिक कार्य आज से 12 मई तक के लिये बंद कर दिया गया है. 12 मई तक कोर्ट परिसर में एंट्री पर भी सशर्त रोक लगा दी गई है. यहां तक कि वर्चुअल न्यायिक कार्य पर भी ब्रेक लगा दी गई है.
पटना जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा ने जिले के सभी सिविल कोर्ट और अनुमंडल कोर्ट में चल रहे वर्चुअल न्यायिक कार्य भी बंद कर दिये हैं. कोर्ट परिसर में 3 मई से लेकर 12 मई तक प्रवेश पर भी रोक लगा दिया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना चेन को तोड़ने के उद्देश्य से पटना उच्च न्यायालय से निर्देश प्राप्त कर अदालत को आज 3 मई से 12 मई तक के लिए बंद किया गया है. कोर्ट के मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
इस दौरान आपराधिक मामलों में गिरफ्तार आरोपितों को रिमांड पर लेने वाले मामले में रोक नहीं होगी लेकिन इसके अलावा सभी न्यायिक कार्यों पर फिलहाल रोक लगी रहेगी. जिला न्यायाधीश ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मियों को ये निर्देश दिया है कि वो अपने फोन नंबर को हमेशा खुला रखें ताकि अगर उनकी जरुरत महसूस की जाए तो वो उपलब्ध हो सकें.
Comments are closed.