सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के 5 जिलों में आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. इन जिलों में सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा और मुज़फ्फरपुर शामिल हैं. इन सभी जिलों में अगले कुछ घंटों तक लोगों को घर में रहने की चेतावनी दी गयी है क्योंकि इन जिलों में भारी वज्रपात के साथ बारिश की आशंका जताई गयी है.
खबर की माने तो, मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी हवा अरब सागर से दक्षिण के प्रदेशों से गुजरती हुई बंगाल की खाड़ी पार करके उत्तर पूर्व पहुंच रही है. वहीं, बिहार में भी जून के मध्य तक मानूसन के दस्तक देने की भी खबर सामने आई है. पिछले कुछ दिनों सूबे के जिलों में काफी गर्मी पड़ रही है और मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक बिहार के अधिकांश जिलों में गर्मी पड़ेने और वातावरण शुष्क रहने की आशंका जताई गयी है.
Comments are closed.