City Post Live
NEWS 24x7

बिहार : JDU नेता के घर से शराब बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : शराबबंदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.शराबबंदी को सफल बनाने के लिए उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक  दी है. लेकिन उनके शराबबंदी की हवा उनके ही दल के नेता निकालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. बिहार में शराबंबदी कानून का उनके दल के नेता ही मजाक उड़ा रहे हैं.

बांका जिले के अमरपुर के जेडीयू नेता के घर से पुलिसने शराब बरामद किया है. अमरपुर के युवा जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार राय के घर से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना पर उत्पाद निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में इंग्लिश गांव में छापामारी की गई.

छापेमारी के दौरान पंकज कुमार राय के घर से कई बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि आदतन उत्पाद अधिनियम के तहत विधानसभा चुनाव में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि पंकज कुमार राय अमरपुर में युवा जदयू  के प्रखंड अध्यक्ष थे. उन्हें मार्च महीने में पद से हटा दिया गया था. हालांकि वह अब भी पार्टी में सक्रिय हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.