City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना से जंग में सांसद ने की मदद, अजय निषाद ने निजी कोष से मास्क सैनिटाइजर दिए

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कोरोना से जंग में सांसद ने की मदद, अजय निषाद ने निजी कोष से मास्क सैनिटाइजर दिए

सिटी पोस्ट लाइव : सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा आज हमारा वतन वैश्विक महामारी के हमले से त्राहिमाम कर रहा ।कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्यां में लगातार इजाफा हो रहा है ।पूरे भारत की बात करें तो, अभीतक 23 हजार,134 कोरोना पॉजेटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें 17 हजार,354 एक्टिव मरीज हैं ।इस खतरनाक महामारी से अभी तक 722 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 5 हजार 658 मरीज पूरी तरह से कोरोना से जंग जीत कर अपने-अपने घर जा चुके हैं ।बिहार में भी स्थिति बेहद खराब हो रही है ।अभीतक 176 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।

इसमें से 45 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं,जबकि दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है ।देश भर में करोना से जंग लड़ रहे चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के लिए,कई लोग बढ़-चढ़कर मदद को आगे आ रहे हैं ।इसी कड़ी में, भारतीय जनता पार्टी के बिहार के मुजफ्फरपुर के सांसद ने सदर अस्पताल में सिविल सर्जन को अपने निजी कोष से 1000 मास्क,500 सैनिटाइजर और डेढ़ सौ प्रोटेक्शन किट कीट दिया है ।

सांसद अजय निषाद ने कहा कि मानव जीवन की रक्षा को लेकर कृत संकल्पित चिकित्सकों की भूमिका कोरोना के खिलाफ जारी जंग में,सबसे महत्वपूर्ण और सराहनीय है ।इनकी मदद को देखते हुए,उनके सहयोग के लिए अस्पताल के चिकित्सीय कार्य में उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया है ।इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार,सिविल सर्जन समेत भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।इस मामले में मदद किये जाने पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने,सांसद का आभार व्यक्त किया है ।

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.