आशीष को सचिव बनाकर बुरी फंसी कांग्रेस, जेडीयू बोली-‘अपराधी को प्रियंका की टीम में दी जगह’
सिटी पोस्ट लाइवः 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान पटना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे कुमार आशीष को प्रियंका गांधी का सचिव बनाकर कांग्रेस अब बुरी फंसी है। जेडीयू ने कुमार आशीष के सचिव बनाये जाने के कांग्रेस के फैसले पर सवाल उठाये हैं और कांग्रेस पर अपराधी मनोवृति के व्यक्ति को प्रियंका गांधी की टीम में जगह देने का आरोप लगाया है। दरअसल कांग्रेस ने यूपी में प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग के लिए तीन-तीन सचिव नियुक्त किए हैं. जुबैर खान, कुमार आशीष और बाजीराव खाडे को सचिव की जिम्मेदारी देकर प्रियंका गांधी का सहयोग करने के लिए कहा गया. इनमें कुमार आशीष बिहार से हैं और वे यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
लेकिन उनकी नियक्ति के साथ ही बिहार में जेडीयू हमलावर हो गई है. दरअसल करीब 14 साल पुराने पेपर लीक मामले में उनकी गिरफ्तारी की खबरें आईं थीं. जेडीयू नेता अशोक चैधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि कैसे लोगों को राष्ट्रीय सचिव बनाया जा रहा है. कुमार आशीष अपराधी प्रवृति का रहा है और कई बार जेल जा चुका है. ऐसे दागियों को प्रियंका के साथ लाया जा रहा है. गौरतलब है कि अशोक चैधरी कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
Comments are closed.