City Post Live
NEWS 24x7

बस टर्मिनल से 25 रुपये होगा एयरपोर्ट और एम्स का किराया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :राजधानी पटना में बस से यात्रा करनेवालों के लिए खुशखबरी है.अब पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से अब 25 रुपये में एयरपोर्ट और एम्स पहुंच सकते हैं. पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से गांधी मैदान और दानापुर स्टेशन के लिए लिए भी सीधे नगर बस सेवा की सुविधा मिलेगी. पहले चरण में 15 नगर सेवा की बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से चलेगी. नगर बस की वन स्टाप तक न्यूनतम छह रुपये किराया निर्धारित किया गया है.

गौरतलब है कि पटना में नगर बस सेवा के तहत पटना में 35 एसी बसें और 105 नन एसी बसे चल रही हैं. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बसों की संख्या बढ़ाकर सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सेवा को पोपुलर बनाने की कोशिश जारी है.बिहार राज्य पथ परिवहन निगम नयी बसों को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और बिहटा रूट पर भी डाला है. नगर बस सेवा में अब एक भी डीजल बस नहीं रह गई हैं.बिहार राज्य पथ परिवहन निगम नगर बस सेवा का परिचालन गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस पड़ाव से करता है. बांकीपुर बस पड़ाव से बसें कारगिल चौक पहुंचती है. वहां से विभिन्न रूटों पर निकलती है.

नगर सेवा की सभी बसों में महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया है.जीपीएस के साथ-साथ पैनिक बटन लगाया गया है. बेलीरोड पर 69 बसें चल रही हैं. पांच मिनट के अंदर एक बस आ जाती है. दानापुर बस स्टैंड, दानापुर रेलवे स्टेशन और बिहटा जाने वाली बसें बेलीरोड होते हुए चलती हैं. पटना एम्स रूट और बिहटा रूट पर 24-24 बसें चल रही हैं. एम्स जाने के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ते जा रही है.नन एसी बसों में न्यूनतम किराया छह रुपये है. जबकि इलेक्ट्रीक बस सहित सभी तरह की एसी बसों में न्यूनतम किराया 11 रुपये है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.