सिटी पोस्ट लाइव : अब पटना और रांची से बाबा बोलेनाथ के दर्शन के लिए देवघर जाना आसान हो गया है. अब आप देवघर से पटना और रांची की उड़ान भर सकते हैं. 27और 28 फरवरी से देवघर एयरपोर्ट से पटना और रांची के लिए उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है. इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इंडिगो की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अब यात्री मात्र 1 घंटा में सफर तय कर पटना पहुंच पायेंगे. 26 मार्च को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E7944 देवघर एयरपोर्ट से 11 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगी और पटना 12 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी. वापसी मे इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E7945 पटना से दोपहर के 12:35 बजे उड़ान भरेगी और देवघर 01 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी.देवघर से रांची के लिए उड़ान सेवा 27 मार्च से शुरू हो रही है.
देवघर से रांची का सफर मात्र 55 मिनट में पूरा हो जाएगा. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 7964 रांची से शाम से 3 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरेगी और देवघर एयरपोर्ट 04 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 7965 शाम 04 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरेगी और रांची एयरपोर्ट 05 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी.देवघर से पटना के लिए 26 मार्च को इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरेगी. वहीं इसके लिए टिकट की कीमत 3934 रुपये तय की गई है. देवघर से रांची के लिए 27 मार्च को इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरेगी. इसके लिए टिकट का मूल्य 2473 रुपये तय किया गया.
देवघर एयरपोर्ट पर 12 जुलाई को विमान सेवा शुरू हुई थी. पहली फ्लाइट कोलकाता से आई थी और देवघर एयरपोर्ट पर 11 बजकर 55 मिनट पर लैंड की थी. वहीं शाम 4:00 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी. आने वाले समय में देवघर से मुंबई चेन्नई और बेंगलुरु के लिए भी उड़ान सेवा शुरू होने की संभावना है.
Comments are closed.