कल से दरभंगा में एयर शो, वायू सेना के जवान दिखायेगें आसमना में हैरत-अंगेज करतब
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पहलीबार एयर शो होने जा रहा है. सेना का यह एयर शो 17 नवम्बर से शुरू होगा जो 20 नवम्बर तक चलेगा. बिहार के दरभंगा में कल शनिवार के भारतीय वायु सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी. दरभंगा एयपोर्ट पर कल शनिवार से भारतीय वायु सेना एयर शो का आयोजन कर रही है. इस शो के लिए वायु सेना के 5 हेलिकेप्टर दरभंगा पहुंच चुके हैं.वायू सेना के जवान आसमान में हैरतंगेज करतब दिखायेगें.
पहलीबार बिहार में इस तरह का शो आयोजित हो रहा है. दरभंगा के लोग शनिवार से आसमान में विमानों का करतब देंखेंगे. पहली बार भारतीय वायु सेना बिहार में इस प्रकार के एयर शो का आयोजन कर रही है. एयर फ़ोर्स के विंग कमांडर राजीव रंजन ने बताया कि एयरफोर्स की सारंग टीम एयर शो करेगी.इस एयर शो का सबसे मुख्य प्रदर्शन 20 नवंबर को होगा.
दरभंगा में होने जा रहा ये एयर शो बेहद खास होने वाला है. 17 तारीख से शुरू होने जा रहे इस एयर शो में आपको भारतीय वायु सेना की शक्ति देखने को मिलेगी. इस एयर शो का पहला तीन दिन प्रैक्टिस के नाम रहेगा, वहीं 20 तारीख को मुख्य शो होगा.इस एयर शो को लेकर दरभंगा के लोगों में भी काफी उत्साह है. एयर फ़ोर्स के विंग कमांडर राजीव रंजन के अनुसार अगर सब कुछ ठीक रहा और योजना के अनुसार कार्य चला तो दरभंगा एयरबेस से अगले 6 महींने में यात्रियों के लिए विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी.
Comments are closed.