AIIMS में बुलाई गई है आपातकाल बैठक, डॉक्टरों से झड़प का मामला, आ सकता है कार्यस्थगन का प्रस्ताव
सिटी पोस्ट लाइव : पटना एम्स में डॉक्टरों के साथ कन्हैया कुमार द्वारा बदसलूकी किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एम्स के डॉक्टरों ने शिकायत के बाद अब इस मामले पर निर्णय लेने के लिए आपात बैठक बुलाई है. पटना एम्स के डॉक्टर कार्यस्थगन का प्रस्ताव ला सकते हैं. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की इस बैठक में इस बात पर चर्चा हो रही है कि आखिर डॉक्टरों से बदसलूकी के मामले में कौन सा कदम उठाया जाए.
कन्हैया कुमार पर पटना एम्स के डॉक्टरों ने बदसलूकी का आरोप लगाया है. डॉक्टरों का आरोप है कि कन्हैया कुमार अपने समर्थकों के साथ पटना एम्स में घुस गए. इस बात पर पटना एम्स के डॉक्टरों ने कन्हैया कुमार का विरोध किया. विरोध करने पर कन्हैया कुमार ने डॉक्टरों से बदसलूकी की. इतना ही नहीं पटना एम्स के डॉक्टरों की माने तो एआईएसएफ के लोग जो कन्हैया के साथ अस्पताल पुहंचे थे, उन्होंने तो हद पार कर दी. कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. जब हंगामे का विरोध किया गया तो उन लोगों ने गार्ड की पिटाई कर दी. अस्पताल प्रबंधन की माने तो एआईएसएफ के कार्यकर्ता काफी उग्र हो उठे थे. उनको काबू में करना मुश्किल था.
कन्हैया एआईएसएफ का राज्य सचिव सुशील कुमार से मुलाकात करने के लिए पटना एम्स पहुंचे हुए थे. सुशील कुमार पटना एम्स में ही एडमिट हैं. किसी बीमारी का इलाज पटना एम्स में चल रहा है. कन्हैया उनसे मिलने पहुंचे और समर्थकों के साथ. डॉक्टरों ने समर्थकों को अंदर जाने से मना किया तो ये बवाल सामन आया. उधर इस घटना के बाद से ही पटना एम्स के डॉक्टरों में गुस्सा है. डॉक्टरों ने सीएम नीतीश कुमार की सरकार से सुरक्षा की मांग की है.
Comments are closed.