कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को JDU से मिली नसीहत.
JDU के तेवर तल्ख, उपेन्द्र कुशवाहा बोले- दिक्कत है तो तेजस्वी यादव से बात करें, बयानबाजी न करें.
सिटी पोस्ट लाइव :सरकार के कामकाज के तरीके पर सवाल उठानेवाले अपने कैबिनेट के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हैं.गौरतलब है कि सुधाकर सिंह नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार की नीतियों को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने सीएम नीतीश के फ्लैग शीप योजना कृषि रोड मैप को भी नहीं बख्शा.उसकी भी खामियां गिना दीं. उनके इस आरोपों से JDU नेता बेहद नाराज हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कृषि मंत्री को काम पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दे डाली है.
बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो कहीं न कहीं नीतीश कुमार के किए गए कार्यों पर सवाल उठाते हैं. पहले रविवार को कैमूर में उन्होंने कृषि विभाग के सारे अधिकारियों को चोर कहा, फिर स्वयं को चोरों का सरदार बता दिया. मंगलवार को उन्होंने बिहार के एग्रीकल्चर रोड मैप पर ही सवाल खड़ा कर दिया. महागठबंधन की सरकार में राजद कोटे से कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के ऐसे बयान से JDU नेता असहज असहज मह्सुशकर रहे हैं. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मंत्री सुधाकर सिंह को काम पर फोकस करने की नसीहत देते हुए कहा कि मीडिया और जनसभा में बयान देने के बजाय कृषि मंत्री अपने काम पर ध्यान देंगे तो अच्छा होगा.
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मंत्री की बड़ी जिम्मेवारी मिली है और सुधार करने के बजाय बयानबाजी पर कम ध्यान दें. उनको काम करने के लिए मंत्री बनाया गया है न कि इस तरह के बयान देने के लिए. अगर कोई समस्या है तो तेजस्वी यादव जी से बात कीजिए. इस तरह का बयान ठीक नहीं है.दूसरी ओर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के समर्थन में आ गए हैं और कहा कि उन्होंने जो सवाल उठाया है वो सही है, यही तो हम कहते आए हैं. जायसवाल ने कहा कि कृषि पदाधिकारी और फर्टिलाइजर व्यवसायी के कारण यूरिया की कमी दिखाई गई. यूरिया की कमी न होने के बावजूद कालाबाजारी करने के लिए यह काम किया गया.
Comments are closed.