City Post Live
NEWS 24x7

कृषि मंत्री ने पदाधिकारी के प्रमोशन का किया खंडन, निलंबन और गिरफ्तारी दोनों होगा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कृषि मंत्री ने पदाधिकारी के प्रमोशन का किया खंडन, निलंबन और गिरफ्तारी दोनों होगा

सिटी पोस्ट लाइव : पास पूछे जाने पर होमगार्ड के जवान से उठक-बैठक करवाने वाले अररिया के कृषि पदाधिकारी को सरकार ने प्रमोशन देकर उप निदेशक बना दिया. ये खबर सुबह से मीडिया की सुर्ख़ियों में बना हुआ था. ये बात जैसे ही बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार को पता चली, उन्होंने पदाधिकारी के प्रमोशन का खंडन किया. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी का प्रमोशन नहीं हुआ है. इस मामले की जांच को प्रभावित करने से बचाने के लिए मनोज कुमार का तबादला किया गया है. उन्होंने साफ कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है, जांच में दोषी पाये जाने पर उनका निलंबन और गिरफ्तारी दोनों होगा.

बता दें प्रमोशन की ख़बरों के बाद विपक्ष ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव कहा है कि नीतीश ने निर्लज्जता की पराकाष्ठा को तार-तार कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है-‘अनैतिक बाबू ने अनैतिकता को सम्मान दिया है, प्रमोशन के साथ स्थानांतरण का इनाम दिया है। निर्लज्जता की पराकाष्ठा को तार-तार कर दिया नीतीश सरकार ने। कुशासनी बिहार सरकार ने होमगार्ड जवान को उठक-बैठक कराने वाले कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर कार्रवाई करने की बजाय उसे प्रमोशन दिया है।’

दरअसल अररिया में होमगार्ड जवान के साथ बदसलूकी मामले में सवालों के घेरे में आए अररिया जिला कृषि पदाधिकारी को उप निदेशक का पद देते हुए उनका स्थानांतरण कृषि विभाग के पटना स्थित प्रशिक्षण कार्यालय में किया गया है. विभाग के इस आदेश के बाद आरोपी कृषि पदाधिकारी को दंडित करने की बजाय प्रमोशन देने को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं लेकिन विभागीय मंत्री ने ही इस बात का खंडन किया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.