सिटी पोस्ट लाइव: आज पूरे देश भर में करीब 2 घंटे के लिए रेल सेवा बाधित रहेगी. दरअसल, आज 2 से 4 के बीच किसानसभा कृषि बिल को रद्द करने को लेकर आंदोलन करेंगे. बता दें कि, कृषि बिल को लेकर पूरे देश में हलचल मची हुई है. किसान अपने मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार भी इस मामले में बैठक पर बैठकें कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है.
वहीं आज अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के तरफ से चक्का जाम करने का आह्वान किया जायेगा. बता दें कि, बिहार में मैट्रिक की परीक्षा जारी है. इसलिए आंदोलन को 2 से 4 बजे के बीच करने का निर्णय लिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो.यह मार्च रेलवे ट्रैक पर ही किया जायेगा. वहीं किसान सभा के सभी सदस्य एकजुट होकर आंदोलन करेंगे.
इस आंदोलन को लेकर बिहार में तैयारियां कर ली गयी है. प्रशासन को भी सतर्क कर दिया गया है और पुलिस बल को बढ़ा दिया गया है. बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा में संबोधन के दौरान किसानों को यह आंदोलन समाप्त कर लौट जाने के लिए कहा था. साथ ही आश्वासन दिया था कि, जो भी फैसला लिया जायेगा वह किसान के हित में ही लिया जायेगा. वहीं कृषि बिल को लेकर कई बार बिहार में भी विपक्ष के द्वारा आंदोलन किये गए थे.
Comments are closed.