City Post Live
NEWS 24x7

फिर लगी रसोई गैस में आग, पटना में नॉन सब्सिडाइज्ड रसोई गैस की कीमत 1041.50 रुपये

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

फिर लगी रसोई गैस में आग, पटना में नॉन सब्सिडाइज्ड रसोई गैस की कीमत 1041.50 रुपये

सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को मुफ्त गैस वितरण कर रही है, वहीँ दूसरी तरफ गैस के दामों में इजाफा कर लोगों के जेब ढीली कर रही है. बता दें एक बार फिर रसोई गैस में आग लगी है. एलपीजी प्रति सिलिंडर दो रुपये से अधिक महंगी हो गई है. इसका कारण यह है कि सरकार ने एलपीजी डीलरों का कमीशन बढ़ा दिया है. सरकारी ईंधन रिटेलरों की नई मूल्य सूचना के मुताबिक 14.2 किलो की सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलिंडर की कीमत दिल्ली में अब 507.42 रुपये होगी, जो पहले 505.34 रुपये थी.

 इस वृद्धि के बाद पटना में 14.2 किलो का नॉन सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलिंडर 1041.50 रुपये में मिलेगा. अब तक इसकी कीमत 1039.50 रुपये थी. बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के महासचिव डॉ रामनरेश सिंहा ने कहा कि 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत भी तीन रुपये बढ़ गई है. अब यह 1782.50 रुपये में उपलब्ध होगा.  इसकी कीमत 1779.50 रुपये थी.

कॉमर्शियल सिलिंडर पर डीलर कमीशन तीन रुपये जबकि 14.2 किलो वाले सिलिंडर पर दो रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ा है. पेट्रोलियम मंत्रलय ने एक आदेश में कहा था कि घरेलू एलपीजी वितरकों का कमीशन इससे पहले सितंबर 2017 में 14.2 किलो वाले सिलिंडर के लिए 48.89 रुपये और पांच किलो वाले सिलिंडर के लिए 24.20 रुपये तय किया गया था. 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.