तेजस्वी के बाद अब उपेन्द्र कुशवाहा ने भी न्यूज चैनलो के बाॅयकाट के लिए राजनीतिक दलों को लिखा पत्र
सिटी पोस्ट लाइवः 2019 का लोकसभा चुनाव कई मायनें में दूसरे चुनावों से अलग होगा क्योंकि इस बार राजनीतिक दलों के निशाने पर सिर्फ उनके राजनीतिक विरोधी हीं नहीं हैं बल्कि मीडिया भी विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गयी है। पहले बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तमाम विपक्षी पार्टियों के नेताओं को पत्र लिखकर टीवी चैनलों के डिबेट में अपने प्रवक्ताओं को न भेजने की अपील की थी साथ हीं उन्होंने कई चैनलों पर डिबेट की आड़ में बीजेपी का ऐजेंडा परोसने का भी आरोप लगाया था। राजद नेता तेजस्वी यादव के बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई पार्टियों के नेताओं को पत्र लिख कर मीडिया पर सवाल उठाये हैं.
मालूम हो कि इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित देश के अधिकतर विपक्षी नेताओं को पत्र लिखकर टीवी चैनलों पर चलनेवाले डिबेट में भाग नहीं लेने की अपील की थी.जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, जनता दल (एस) के मुखिया एचडी देवेगौड़ा, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव को पत्र लिखा है. उपेंद्र कुशवाहा ने पत्र में समाचार चैनलों की भूमिका पर सवाल उठाये हैं.
उन्होंने समाचार चैनलों पर आरएसएस और भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया है. साथ ही चैनलों पर मूल मुद्दों से भटका कर उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है. पत्र में उन्होंने कहा है कि विपक्षी दलों को उलझाने की कोशिश लगातार की जा रही है. उन्होंने चैनलों का विरोध करने का सुझाव दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पत्र में भाजपा-आरएसएस पर छद्म राष्ट्रवाद और हिंदू-मुसलमान की बहसों में उलझाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हमें सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने टीवी डिबेट का बॉयकाट करने की भी बात कही है. साथ ही कहा है कि सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर होने वाली बहसों में पार्टी जरूर हिस्सा लेगी. अंत में उन्होंने महागठबंधन के साथियों से गंभीरता से विचार करने की बात कही है.
Comments are closed.