सिटी पोस्ट लाइव : बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना में बीच सड़क पर लूटपाट का विरोध करने के बाज महिला की हत्या की वारदात के बाद अब बिहार के लॉ-एंड-ऑर्डर पर सवाल खड़े होने शुरू हो गये हैं। नेता प्रतिपक्ष ने विधि व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में अपराधियों की बहार,गोलियों की बौछार और व्यवसायियों पर कहर के साथ ही महाजंगलराज का हाहाकार है।चहुंओर अराजक और डरावना माहौल बन गया है। विधि व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। डबल इंजन ट्रेन में बैठे मुख्यमंत्री सुस्त,लाचार,बेबस और असहाय है। महाजंगलराज के महाराजा मौन क्यों है?
बिहार में अपराधियों की बहार,गोलियों की बौछार और व्यवसायियों पर कहर के साथ ही महाजंगलराज का हाहाकार है।
चहुंओर अराजक और डरावना माहौल बन गया है। विधि व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। डबल इंजन ट्रेन में बैठे मुख्यमंत्री सुस्त,लाचार,बेबस और असहाय है। महाजंगलराज के महाराजा मौन क्यों है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 29, 2020
एक और ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था समाप्त हो चुकी है और चारो ओर अराजक व डरावना माहौल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने आगे लिखा है कि डबल इंजन की ट्रेन में बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेबस, लाचार, सुस्त व असहाय नजर आ रहे हैं। साथ ही नीतीश कुमार के शासन को महाजंगलराज की संज्ञा देते हुए लिखा है कि इस महाजंगलराज के महाराज मौन हैं।
Comments are closed.