सदन के बाद ट्विटर पर भी एक्टिव हुए तेजस्वी, सीएम पर साधा निशाना
सिटी पोस्ट लाइवः अब तक सदन जाने से परहेज करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पांचवें दिन सदन पहुंचे थे। तेजस्वी यादव पुराने फार्म में लौटते नजर आ रहे हैं। ट्वीटर के जरिए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने माना है कि उनके 14 वर्ष के कथित सुशासनी कार्यकाल में बिहार में 47% डॉक्टर, 71% नर्स, 62% लैब टेक्नीशियन और 48% फार्मासिस्ट के पद खाली पड़े है।
सीएम बतायें इसका ज़िम्मेवार कौन है? युवाओं को नौकरी क्यों नहीं?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 4, 2019
तेजस्वी ने लिखा है कि-‘सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने माना है कि उनके 14 वर्षों के कथित सुशासनी कार्यकाल में बिहार में 47 प्रतिशत डाॅक्टर, 71 प्रतिशत नर्स, 62 प्रतिशत लैब टेक्नीशियन और 48 प्रतिशत फार्मासिस्ट के पद खाली पड़े हैं। सीएम बताएं इसका जिम्मेवार कौन है? युवाओं को नौकरी क्यों नहीं?’ जाहिर है कम से कम आरजेडी के लिए यह राहत वाली खबर है कि उनके नेता पुराने फार्म में लौटते नजर आ रहे हैं।
Comments are closed.