City Post Live
NEWS 24x7

महागठबंधन की हार के बाद लालू ने बढ़ा दी है डाक्टरों की टेंशन, नहीं खा रहे दोपहर का खाना!

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

महागठबंधन की हार के बाद लालू ने बढ़ा दी है डाक्टरों की टेंशन, नहीं खा रहे दोपहर का खाना!

सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कई चुनाव देखा, लड़ा और जीता। कई हारे भी। कई बार जीत भी प्रचंड मिली और कई बार जब हार मिली तो करारी हार मिली। जीत पर लालू कहते जिन्न निकला है और हार पर जब यह कहा जाने लगता कि लालू राजनीतिक रूप से हाशिये पर चले गये हैं  तो लालू यादव फिर वापसी करते। राजनीति में तमाम उतार-चढ़ाव देखने वाले लालू यादव पहली बार किसी चुनाव में सीधे तौर पर भागीदार नहीं थे। चारा घोटाला मामले में सजा मिलने के बाद उन्हें होटवार जेल भेजा गया था लेकिन बीमार की वजह से जेल प्रशासन की निगरानी में हीं उनका इलाज रांची रिम्स में चल रहा है।

ऐसा लगता है 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद के बिहार में खाता नहीं खुलने से लालू ज्यादा परेशान हुए। इस हार ने उन्हें ज्यादा तनाव दिया है। इस वजह से लालू ने खाना-पीना भी छोड़ दिया है मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ऐसी खबरें सामने आ रही है। जब से लोकसभा चुनाव के परिणाम आए हैं तब से लालू यादव न सो पा रहे हैं और न ही दोपहर का खाना खा रहे हैं. ऐसे में उनकी दिनचर्या ने डॉक्टरों को परेशानी में डाल दिया है. सूत्रों की माने तो सुबह का नाश्ता लेने के बाद लालू यादव रात में ही खाना खा रहे हैं. लालू ने दोपहर का लंच तीन दिनों से छोड़ दिया है.

लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे प्रो. डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि वह सुबह का नाश्ता तो किसी तरह कर रहे हैं, लेकिन दोपहर का खाना नहीं खा रहे हैं. ऐसे में उन्हें इंसुलिन देने में परेशानी हो रही है. डॉ उमेश प्रसाद कहा कहना है कि तनाव के कारण उनकी ऐसी स्थिति हो गई है. ऐसे में जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में राजद का सूपड़ा साफ होने से लालू यादव तनाव से गुजर रहे हैं.कहा जा रहा है डॉक्टरों ने लालू प्रसाद को काफी समझाया और समय पर लंच लेने को कहा. इसके बावजूद भी लालू लंच नहीं ले रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि यदि समय से खाना नहीं खाएंगे तो समय से दवा नहीं दी जा सकेगी. ऐसे में सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. डॉ प्रसाद ने बताया कि शनिवार को उनका ब्लड प्रेशर व शुगर भी ठीक ही था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.