City Post Live
NEWS 24x7

हमले के बाद शहीद के पिता ने कहा-‘पाकिस्तान को उड़ा देंगे, बस सरकार दे-दे ये चीज’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

हमले के बाद शहीद के पिता ने कहा-‘पाकिस्तान को उड़ा देंगे, बस सरकार दे-दे ये चीज’

सिटी पोस्ट लाइवः जम्मू काश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। हिन्दुस्तान इस हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहता है। हमले में शहीद हुए परिवारों में न सिर्फ शोक का माहौल है बल्कि आतंकी हमले के खिलाफ और पाकिस्तान के खिलाफ कितना रोष है उसकी वानगी देखने को मिली है। हमले में शहीद हुए रतन ठाकुर के पिता ने कहा है कि अगर सरकार हेलीकाॅप्टर दे दे तो पाकिस्तान को उड़ा दूंगा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 42 जवान शहीद हो चुके हैं. इस अटैक ने देश को झंझोर दिया है. इसमें बिहार के भी दो जवान शामिल हैं. पुलवामा आतंकी हमले में बिहार के भागलपुर के रतनपुर के रहने वाले जवान रतन ठाकुर भी शहीद हुए हैं. रतन के पिता का गुस्सा पाकिस्तानियों पर टूटा है.

उन्होंने कहा कि हर पाकिस्तानी को खत्म कर दिन चाहिए। हमने देश को एक बेटा दिया है और दूसरा बेटा भी दे देंगे। मुझे भेज दे सरहद पर पूरा पाकिस्तान उड़ा देंगे। पिता ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि मुझे और पुरे देश को बदला चाहिए। पाकिस्तान में एक बकरी भी नहीं बचना चाहिए। रतन के पिता निरंजन ठाकुर ने गरीबी के बाद भी अपने एकलौते बेटे को जूस बेचकर पढ़ाया था. रतन ने 2011 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था जिसके बाद से परिवार की स्थिति थोड़ी सुधरने लगी थी, पर इस हमले में रतन शहीद हो गए. रतन के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.