सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव के विजेता की घोषणा हो चुकी है और एनडीए 125 सीटों के साथ जीत हासिल कर चुकी है. वहीं खबर है कि बिहार के सिवान जिले में चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद भाजपा और राजद पार्टी के समर्थक आपस में भीड़ पड़े और उन लोगों के बीच मारपीट भी हुई.
खबर की माने तो इस मारपीट के दौरान आधे से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं और पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में तहरीर देने की तैयारी की गई है. यह घटना सीवान जिले के गोरेयाकोठी विधानसभा के अंगया गांव की है, जहां बीजेपी नेता देवेशकांत सिंह के चुनाव जीतते ही बीजेपी और आरजेडी के समर्थक आपस में भीड़ गए. इस झड़प में एक पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है.
सूत्रों के मुताबिक अंगया गांव के कुछ दलित और कुशवाहा परिवार आरजेडी का झंडा अपने घरों पर लगाए हुए थे, जिसको लेकर उसी गांव के बीजेपी समर्थकों में नाराजगी थी. चुनाव परिणाम जैसे ही घोषित हुआ तो बीजेपी समर्थकों ने राजद समर्थकों पर धावा बोल दिया और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चुनाव के बाद किसी भी पार्टियों के बीच मारपीट की यह पहली खबर है. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है. फिलहाल घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.
Comments are closed.