सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कई जिलों में अभी से लोग बाढ़ का आपदा झेलने को विवश हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बाढ़ प्रभावित ईलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है. यह जरूरी है कि समय पर लोगों को सहायता उपलब्ध हो, इसके लिए संवेदनशीलता के साथ काम करें. एक-एक चीज का सही से आकलन होगा तो रिलिफ वर्क में और बेहतर ढंग से हो सकेगा. किसानों के नुकसान का आकलन करने का निर्देश देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि किसानों को कृषि कार्य में काफी नुकसान हुआ है, इसका ठीक से आकलन करें और फसल सहायता योजनाओं सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाएं.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM itish Kumar) ने आपदा प्रबंधन विमाग और जल संसाधन विभाग (Water Resource Department) के साथ की समीक्षा बैठक की. बुधवार को हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि जून में पहले कभी इतनी वर्षापात नहीं हुई थी, इस बार अधिक वर्षापात के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी है. सीएम नीतीश कुमार ने सभी जिलाधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वे करने का निर्देश देते हुए कहा कि हवाई सर्वे कर अपने जिलों की वास्तविक स्थिति की जानकारी लें और उसके आधार पर आकलन करें.
Comments are closed.